BlogiZon में आपका स्वागत है। आज मैं आपको दुनिया की सबसे लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के बारे में बताने जा रहा हूं कि आप Facebook ID Delete कैसे कर सकते हैं। सभी एंड्रॉइड मोबाइल और आईफोन यूजर्स के पास फेसबुक अकाउंट होता है। फेसबुक इतनी लोकप्रिय सोशल साइट है कि इसके 20 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं और हर दिन कोई न कोई फेसबुक पर नया अकाउंट बनाता है। फेसबुक एक ऐसी सोशल नेटवर्क साइट है जिसमें हम चैटिंग, वीडियो, ऑडियो, इमेज अपने दोस्त के साथ ऑनलाइन शेयर कर सकते हैं। इतना ही नहीं आप बहुत ही कम पैसों में अपने बिजनेस का प्रमोशन भी कर सकते हैं।
इतना ही नहीं फेसबुक से ऑनलाइन पैसे कमाने की सुविधा को भी जोड़ा गया है। इतना अच्छा फीचर मिलने के बावजूद लॉग डेली कुछ फेसबुक अकाउंट डिलीट कर देता है। हर कोई अपनी अलग समस्या की वजह से Facebook ID Delete कर देता है। फेसबुक का इस्तेमाल बहुत से लोग करते हैं, लेकिन केवल 30% यूजर्स ही जानते हैं कि फेसबुक आईडी को कैसे डिलीट किया जाता है। इस पोस्ट मैं आपको कंप्यूटर और मोबाइल डोनो मी Facebook Account को Delete करने की प्रक्रिया बताऊंगा।
Facebook ID Delete करने का मतलब क्या होता है?
फेसबुक अकाउंट को डिलीट करने का मतलब है कि आप फिर कभी अपने फेसबुक अकाउंट का इस्तेमाल नहीं करना चाहेंगे। आपके Facebook खाते को Deactivate करने के बाद, 14 दिनों के भीतर आपका खाता Facebook साइट से हटाया जाएगा। यदि आप Deactivate करने के बाद अपने फेसबुक खाते को पुनः Active करना चाहते हैं, तो आप 14 दिनों के भीतर अपने खाते को पुनः सक्रिय कर सकते हैं।
Computer में Facebook ID Delete कैसे करे
Step 1: सबसे पहले अपने फेसबुक अकाउंट में लॉग इन करें, फिर Setting और Privacy पर क्लिक करें।
Step 2: आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, आपको Setting पर क्लिक करना है।
Step 3: Setting पर क्लिक करने के बाद आपको एक नया पेज फिर से शो होगा वहा पर आपको Privacy लिखा होगा आप वहा पर क्लिक करें.
Step 4: Privacy करने के बाद आपको Your facebook Information का ऑप्शन मिलेगा, वहां क्लिक करें.Your Facebook Information पर क्लिक करने के बाद थोड़ा नीचे स्क्रॉल करें, आपको Deactivation और Delete का विकल्प दिखाई देगा, उस पर दोबारा क्लिक करें।
Step 5: अब फिर से एक नया पेज खुलेगा। वहां आपको Deactivate Account और Delete Account 2 options मिलेंगे। अगर आप कुछ दिनों के लिए फेसबुक से अपनी Facebook ID हटाना चाहते हैं तो आप पहले Options पर क्लिक करें। अगर आप फेसबुक से अपनी Facebook Account permanently Delete करना चाहते है, तो आप दूसरे Options पर क्लिक करें।
किसी भी Options पर क्लिक करने के बाद आपको पासवर्ड डालकर Conform करना होगा। बाद में आपका facebook account successfully deactivate कर दिया जाएगा।
Mobile से Facebook ID Delete कैसे करे
Step 1: सबसे पहले आपके फेसबुक अकाउंट को लॉगइन करे और Setting & Privacy पर क्लिक करें।
Step 2: जैसे ही आप Setting & Privacy पर क्लिक करते हैं, आपके सामने कई सारे Options दिखाई देगा, आपको Setting पर क्लिक करना होगा।
Step 3: अभी आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देगा आप मोबाइल को थोड़ा Scroll Down कीजिये आपको Access and Control पर क्लिक करना है।
Step 4: अब आपके सामने Deactivation and deletion का ऑप्शन आएगा आपको वहां पर क्लिक करना है।
Step 5: अब आपको 2 ऑप्शन दिखाई देगा Deactivate account और Delete account. अब आप आपके मुताबिक ऑप्शन को सेलेक्ट करे और Continue to account deactivation क्लिक करे.
तो दोस्तो आपने आज इस पोस्ट में शिखा की Facebook ID Delete कैसे करे? अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा तो आप अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें। और ऐसे ही मजेदार आर्टिकल की अपडेट पाने के लिए हमारे सोशल साइट पर भी फॉलो करना ना भूले।
Read More:
BlogiZon FaceBokk | Click here |
BlgiZon Twitter | Click here |